September 16, 2024

अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के पदाधिकारियों व पत्रकारों ने मिलकर चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love

अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन ने जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या के माध्यम से ज्ञापन देकर सीएम योगी से की चार सूत्रीय मांग

अयोध्या।

पीड़ित महिला पत्रकार नीलम सिंह पुत्री स्वर्गीय राम सिंह उर्फ रामू सिंह निवासी कुचेरा बाजार पलिया जगमोहन सिंह थाना इनायतनगर अयोध्या जनपद नगर की निवासिनी है श्रीमती नीलम सिंह के पिता राम सिंह एवं भाई बबलू सिंह के ऊपर सामने रहने वाले पट्टीदार अंकुर सिंह, विकास सिंह पुत्रगण वीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह व उनकी पत्नी मंजू सिंह एवं विकास सिंह की दादी गिरिजादेवी सिंह उर्फ लंबरदारिन पत्नी स्वर्गीय जगदीश पाल सिंह और विकास सिंह की चाची नीतू सिंह पत्नी संजय सिंह सभी लोगों ने मिलकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत् 17.9/23 को रात्रि 8 बजे के आसपास प्राणघातक हमलावर हो गये जिसमें पत्रकार नीलम सिंह के भाई को कम पिता जी को अधिक चोटें लगने से एम्बुलेंस द्वारा मिल्कीपुर सीएचसी जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज दर्शन से गम्भीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर केजीएमयू में रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान राम सिंह की 19/9/23 रात्रि को तड़प तड़प कर मौत हो गई जिसके सम्बन्ध में पत्रकार नीलम सिंह ने 20/9/23 को थाना इनायत नगर 21/9/23 को एसएसपी अयोध्या 25/9/23 को वा आईजी अयोध्या को लिखित सूचना दी गई तो आई जी अयोध्या की कड़ी फटकार पर 26/9/23 को मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसका अपराध संख्या 435 है, पत्रकार नीलम सिंह ने बताया कि 2 माह निकल चुके हैं। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता नीलम सिंह व उनके पूरे शोकाकुल परिवार को अपराधियों द्वारा आये दिन जान से मारने की धमकियां मिल रही है जिसकी वजह से पूरे परिवार में भय व्याप्त है इसके बावजूद भी अभी तक न्याय नहीं मिला।
महिला पत्रकार नीलम सिंह ने डीएम अयोध्या से अनुरोध किया है कि आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी न्याय दिलाने की कृपा करें। अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन ने पत्रकार नीलम सिंह के पिता की हत्या में जिलाधिकारी अयोध्या के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से चार सूत्रीयमांग किया है।

  1. राम सिंह उर्फ रामू सिंह के सभी हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
  2. थाना इनायतनगर प्रभारी अरुण प्रताप सिंह सीओ आशीष निगम दरोगा अजय पटेल अक्षय पटेल एसएसपी अयोध्या राजकरण नैय्यर जी को अपराधियों पर कठोर कार्यवाही न करने एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशो का उल्लघंन करने पर उन्हें बर्खास्त किया जाए।
    3 . मृतक राम सिंह के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
  3. अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के संस्थापक संस्थापक अंशुमान सिंह के चरित्र को लेकर बदनाम करने वाले भीमसेन मिश्रा पुत्र सुदामा प्रसाद व परमेश्वरी पत्नी सुदामा प्रसाद ग्राम पूरे बलऊ मजरे कसारी थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की कृपा की जाए और एक चिकित्सक के स्रोत बंद करने का मुआवजा उक्त भीमसेन मिश्रा व उनकी मां परमेश्वरी से डा अंशुमान सिंह को दिलाया जाए।
    अब सीएम योगी द्वारा इस मामले में राम के राज्य में क्या कार्यवाही की जाती है ये आने वाला वक्त बताएगा।
    इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अमर जीत सिंह, प्रदेश सलाहकार ओंकार मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष अयोध्या राम सूरत वा पत्रकार साथी रमेश पाण्डे, ललित कुमार, मनोज मिश्रा, रविन्द्र कुमार, अरविंद तिवारी, मनोज कुमार पाठक, शेष मणि दूबे, दिलीप राना सहित कई संगठन के कार्यकर्ता वा पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *