समस्त महिला शिक्षिकाओं से पंकज सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा ने किया अपील-कल 26-नवंबर को समय 11.00 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा मे जिलाधिकारी महोदया बाँदा की अध्यक्षता में होने वाले विशाल मातृशक्ति सम्मेलन में अधिक से अधिक पहुंच कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाएं
1 min readबाँदा-25-नवंबर
समस्त महिला शिक्षिकाएं चाहे जिस संगठन से हो अनुरोध है कि दिनांक 26 नवंबर 2023 को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के सभागार में जिला अधिकारी बांदा महोदया की अध्यक्षता में एक बहुत ही विशाल मातृशक्ति सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें समस्त महिला शिक्षिकाएं हमारे तरफ से सादर आमंत्रित हैं । मुख्य अतिथि के रूप में परम् पूज्य साध्वी सत्य प्रिया जी रहेंगी।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि समय का ध्यान रखते हुए 11:00 बजे पूर्वान्ह समय में कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतिभाग करें। धन्यवाद !
आपका- पंकज सिंह
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703