*23-वीं भारत स्काउट और गाइड – चित्रकूट धाम मंडल बाँदा की मंडलीय रैली का आयोजन व समापन राजकीय इंटर कॉलेज महोबा मे विधिवत संपन्न हुआ-प्राथमिक विद्यालय नंदवारा के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल कर शील्ड प्राप्त किया-@बच्चों का नेतृत्व सुधा सिंह राजपूत जिला आयुक्त भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश. बुलबुल. द्वारा किया गया*
1 min readमहोबा-23-नवंबर
23 वीं भारत स्काउट और गाइड रैली चित्रकूट धाम मंडल बांदा राजकीय इंटर कॉलेज महोबा में दिनांक 21- 11 -2023 से 23- 11- 2023 तक आयोजित की गई प्रतियोगिता में चारों जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया सभी टीमों ने ध्वज शिष्टाचार,अनुमान नक्षत्र ज्ञान, मैपिंग, टर्न आउट शेल्टर मैनेजमेंट ,प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, बिना बर्तन का भोजन , कैंप फायर, झांकी आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय नंदवारा ,क्षेत्र -महुआ, जिला- बांदा के बच्चे क्रांति,शिवांशी, राशि, महक, पलक, रश्मि, अंजलि, नैंसी ने अपनी टीम प्रभारी सुधा सिंह राजपूत प्रधानाध्यापिका /जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बांदा/जिला आयुक्त बुलबुल के नेतृत्व में मंडलीय रैली में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों ने बच्चों के कार्य को सराहा और आशीर्वाद देते हुए एस डी एम मैडम, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्य आयुक्त महोबा गिरधारी लाल कोली, सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा शिव प्रसाद सिंह पाल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए पुरस्कृत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्या और स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद को अपना आदर्श मानने वाले,अदम्य साहसी विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया व हमारे संरक्षक आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने बच्चों की शानदार उपलब्धि पर बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दिया।
सुधा सिंह राजपूत
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा/
प्रधानाध्यापिका प्रा.वि.नंदवारा/
जिला आयुक्त भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश. बुलबुल.
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703