उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा जिलाध्यक्ष/प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नंदवारा-/ जिला आयुक्त भारत स्काउट गाइड बाँदा. बुलबुल. सुधा सिंह राजपूत का प्रयास लाया रंग -आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा मे आयोजित त्रिदिवसीय 68 वीं भारत स्काउट गाइड रैली में प्राथमिक विद्यालय नंदवारा के बच्चों ने हासिल किया प्रथम स्थान
1 min readबिसंडा-
जनपद बाँदा के कस्बा बिसंडा मे आदर्श इंटर कॉलेज पर 68 वीं भारत स्काउट-गाइड की तीन दिवसीय रैली का समापन हुआ।इस रैली के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल नें स्काउट गाईड की सराहना करते हुए कहा की सभी बच्चे पढ़ाई के साथ स्काउट गाईड की पढ़ाई कर समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपनी मुख्य भूमिका जरूर निभायेंगे। उन्होंने छात्र -छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिये प्रेरित किया।
तीन दिवसीय इस आयोजन में उद्घाटन के बाद ,कलर पार्टी ,मार्च पास्ट, वर्दी, कैंप फायर मीनार आदि प्रतियोगिता कराई गई, वही शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एकांकी भी प्रस्तुत किया गया।
इस प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज बांदा , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा, भगवती प्रसाद इंटर कॉलेज बांदा,जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू, हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बबेरू, आदर्श किसान इंटर कॉलेज भभुवा, आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा, शांतिधाम अतर्रा इंटर कॉलेज सहित 17इंटर कॉलेज के स्काउट एवं गाइडो ने भाग लिया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक के अलावा अशोक कुमार, अरुण अग्रहरी, जिला संगठन, आयुक्त इस्मिता द्विवेदी, आराधना गौतम, धर्मपाल सिंह, व्यायाम शिक्षक सरोज मिश्रा, प्रेम नारायण पटेल, स्काउट कमिश्नर मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिला अध्यक्ष/प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नंदवारा/जिला आयुक्त भारत स्काउट गाइड बुलबुल ने भी अपने बच्चों को प्रतिभाग कराया।इनके प्रतिभागी बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703