मेगा विद्युत कैंप में वसूला गया 1035920 बकाया बिल
1 min readमिल्कीपुर-अयोध्या।
विद्युत उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा फीडर के पलिया जगमोहन सिंह मजरे बरिया देई गांव में आयोजित मेगा विद्युत कैंप में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से 1035920 रुपए राजस्व बकाया विद्युत बिल के रूप में वसूला गया। प्रदेश सरकार द्वारा बकाया बिल जमा करने के लिए हाल ही में लागू हुई एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिल कैंप में जमा किए। मेगा कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं की 21 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा उपभोक्ताओं के खराब हुए 4 मीटर को बदलवाया गया।मेगा विद्युत कैंप में अधिशासी अभियंता सत्यनारायण, उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह,अवर अभियंता राम चरित्र,विनोद कुमार,अशोक सम्राट, संतोष,पंकज शर्मा,कृष्ण कुमार यादव अखिलेश यादव छोटू, रामअवध मिश्रा,मनोज कुमार समेत विद्युत विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो