भखौली पूरे भाले सुल्तान में श्रीमद् भागवत कथा हुई संपन्न
1 min readमिल्कीपुर (अयोध्या)
मिल्कीपुर क्षेत्र के भखौली पूरे भले सुल्तान गांव में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा मंगलवार को संपन्न हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसके बाद 6 नवंबर से संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई।इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक पूज्य स्वामी वरदान व्यास जी महाराज ने अपने भक्तिमय प्रसंगों से श्रोताओं को भाव विभोर किया। श्रीमद् भागवत कथा का समापन 14 नवंबर मंगलवार को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ। ।श्रीमद् भागवत कथा को आयोजित कराने वाली समिति भगवा भाले सुल्तान कल्याण समिति से जुड़े सदस्यों की कथा को भव्य रूप से संपन्न कराने में विशेष भूमिका रही।जिसमें प्रमुख रूप से व्यवस्थापक संतोष सिंह,कोषाध्यक्ष राममिलन सिंह,अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रामजतन सिंह,शमशेर सिंह,बाबादीन गुप्ता,मुकेश सिंह,सत्य प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।दस दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भगवान की भक्ति का रसपान किया।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो