रंगदारी न देने पर दबंगों ने बी.सी संचालक के भतीजे पर किया जानलेवा हमला
1 min readकर्नलगंज,गोंडा।
तहसील क्षेत्र के थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत रविवार की देर शाम को दबंगो द्वारा बी.सी संचालक से रंगदारी मांगने पर रंगदारी न मिलने पर बीसी संचालक के भतीजे पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत न्याय पंचायत ठकुरापुर का है। यहाँ के आनन्द प्रकाश भारती जो ग्राम पंचायत ठकुरापुर के निवासी हैं और ग्राम पंचायत गोगिया में बालपुर परसपुर रोड पर फतेहपुर में पंजाब नैशनल बैंक का बी.सी० चलाते हैं। रविवार (दीपावली के दिन) देर शाम को गोगिया गोसाई पुरवा निवासी ओम प्रकाश, जय प्रकाश पुत्रगण राधेश्याम व सालपुर धौताल शिवन पुरवा निवासी शिवराम पुत्र बलराम द्वारा बी.सी संचालक के दुकान पर पहुंचकर बी सी संचालक आनन्द प्रकाश भारती से जबरदस्ती दस हजार रुपए रंगदारी मांगने लगे। उसके द्वारा रंगदारी देने से मना करने पर रंगदारी मांगने वाले दबंग भड़क गए और भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए बी.सी संचालक के भतीजे प्रवीण कुमार पुत्र अवधेश के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया,जिससे प्रवीण कुमार के सर पर काफी चोट आई और तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में उपचार कराते प्रार्थी ने घटना की शिकायत फोन के माध्यम से तत्काल सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया और प्रार्थी ने दबंगों के खिलाफ लिखित शिकायत थाना कोतवाली देहात में पहुंचकर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी अलोक कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है,रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।