December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

शाही तकिया में मनाया गया सालाना फातिहा व चहल्लुम

1 min read
Spread the love

कर्नलगंज, गोण्डा।

स्थानीय तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बा स्थित शाही तकिया में बड़े बाबा जी के मकान पर शुक्रवार की रात्रि हुजूर हजरत मौलवी मौलाना बका उल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह सफीपूरी का सालाना फातिहा व मौलाना मोहम्मद असदुल बक़ा बक़ाई छन्नू मियां रहमतुल्लाह अलैह का चहल्लुम मनाया गया। जिसका शुभारंभ तिलावते कुरआन पाक से किया गया। उसके बाद मुजीब अहमद सिद्दीकी, याक़ूब अज़्म गोंडवी,साबिर अली अजीजी, अहमद रजा रज़्म कादरी,शफीक अहमद शफक रायनी,हाफिज मोहम्मद मोहम्मद यूसुफ बरकाती,हाफिज इनामुलहक ने नात व मनकबत पेश की। मध्य रात्रि से कव्वाली प्रारंभ हुई जिसमे देवां शरीफ के कव्वाल शाहवेज वारसी व रफीक बकाई गोंडवी ने अपने अपने कलाम सुनाये। इस दौरान लखनऊ, गोंडा बहराइच ,बलरामपुर,बाराबंकी, कानपुर,इलाहाबाद,जौनपुर ,सफीपुर व मुरादाबाद सहित दूर दराज से आये हुये अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। समस्त कार्यक्रम पप्पू मियां, लल्लू मियां,गुड्डू मियां ,शानू मियां ,गुलजार मियां द्वारा आयोजित किया गया था। जहाँ डाक्टर सलमान,मोलवी समसुद्दीन, ख़लील अहमद,लल्लू कफ़ीली,गुलाम जीलानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *