स्वा. सर्वादीन की याद में गरीब महिलाओं को बांटी साड़ियां
1 min readमिल्कीपुर-अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के पलिया लोहानी मजरे पासिन का पुरवा में स्वर्गीय सर्वादीन की 15वीं श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामसुंदर सरोज एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।बड़े बेटे अरविंद कुमार ने इस अवसर पर उनकी स्मृति में 200 ग़रीब महिलाओं को साड़ी वितरित कराया।श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बीडीसी कन्हैया लाल यादव ने कहाकि स्व सर्वादीन बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे उनके साथ काम करने के अनुभव को भी उन्होंने साझा किया। एडवोकेट रणधीर यादव (पूर्व प्रधान) ने कहाकि शिक्षक एवं प्रधान रहते हुए भी स्वर्गीय सर्वादीन आजीवन केवल गरीबों मजलूमों की लड़ाई लड़ते रहे।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता खुशचंद लाल श्रीवास्तव व संचालन गंगाराम ने किया।कार्यक्रम में रोजगार सेवक विपिन कुमार,संजय कुमार, विकास अग्रहरी, राजेन्द्र कुमार,विशाल सहित सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय सर्वादीन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।