टीकाकरण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
1 min read
मिल्कीपुर-अयोध्या।
विकासखंड मिल्कीपुर के पंचायत भवन खिहारन पर यूनिसेफ द्वारा गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों के बीच कार्यक्रम कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर यूनिसेफ के डीएमसी हवलदार सिंह यादव ने टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जाता है सभी को चाहिए कि सभी टीके बच्चों को समय से लगावाएं।टीकाकरण के दौरान निमोनिया से बचाव हेतु दिये जाने वाले टीके से बच्चों को हल्का बुखार आता है जिसमें घबराने की जरूरत नहीं है टीका लगने वाले स्थान पर बर्फ से सिंकाई करना चाहिए और एएनएम द्वारा दी गई दवा को बच्चों को पिलाना चाहिए। यूनिसेफ के बीएमसी आलोक कुमार पाण्डेय ने उदासीन परिवारों को टीकाकरण हेतु प्रेरित हुए उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में मौजूद प्रभावशाली व्यक्तियों से टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अजीत मौर्या, मौलवी नियाज अहमद,एएनएम आशा रानी,आंगनबाड़ी शबाना आजमी,आशा संगिनी उमा श्रीवास्तव,आशाबहू रीता चौरसिया,शीलू,राजेश पाल,सुल्तान खान,अमरीश रावत,अब्दुल हकीम,मनीष रावत समेत गांव के 20 प्रभावशाली लोग एवं स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।