आशाराम चौरसिया के घर पर विशाल भंडारे का आयोजन
1 min readमिल्कीपुर_अयोध्या।
मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोठवारा मजरे भटौली निवासी आसाराम चौरसिया के घर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में शामिल हुए लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी लालचंद्र चौरसिया ने बताया कि विगत 30 अक्टूबर से प्रारंभ हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम 30 अक्टूबर को क्षेत्र में निकाली गई क्षेत्र में निकाली गई कलश यात्रा में 12 किलोमीटर से अधिक दूरी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भव्य झांकियों के साथ हिस्सा लिया।श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पूज्य माताफेर तिवारी निर्मोही सुल्तानपुरी ने अपने धार्मिक प्रसंगों की व्याख्या से श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति का रसपान कराया।श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन मंडल में शामिल आसाराम चौरसिया,पारस चौरसिया,संतराम चौरसिया,डॉ शिव शंकर चौरसिया,महेश चौरसिया,आंचल चौरसिया, अनिल चौरसिया आदि ने कथा को संपन्न कराने में अपना विशेष योगदान दिया। श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत मंगलवार को देर रात तक चले विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल हुए।
भव्य एवं विशाल भंडारे में प्रमुख रूप से मिल्कीपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव,उपनिदेशक समाज कल्याण रामकुमार चौरसिया,रुदौली विधायक प्रतिनिधि आदर्श यादव, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र,सपा जिला महासचिव बख्तियार खान,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी अवधेश यादव,वेद प्रकाश यादव,जिला उपाध्यक्ष लालचंद्र चौरसिया,पूर्व प्रधान साहब लाल यादव,रितेश चौरसिया अंगद,राम भवन चौरसिया,आशु चौरसिया,पारसनाथ चौरसिया, शिक्षक नेता देवमणि कनौजिया,राम तीरथ,वकार अहमद खान,ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,लल्लन दूबे,विजय सिंह राजू,प्रो संजीत चौरसिया,रमेश चौरसिया अमरोहा,प्रो राम मनोरथ विश्वकर्मा,उपसंयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज राजेश कुमार यादव,रघुनंदन चौरसिया,गजाधर प्रसाद पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया,डॉ अनिल जायसवाल,रोहित मिश्रा समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।