विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर
1 min readरायबरेली
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 09.11.2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन महात्मा गाँधी इण्टर कालेज रायबरेली में किया गया। उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार द्वारा बताया गया कि सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए गयी थी। उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ले0 दिनेश कुमार, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य अतुल द्विवेदी, प्रवक्ता हजूरी लाल, अशोक शुक्ला, पंकज वर्मा, देवेश सिंह, आशुतोष मिश्रा व अन्य स्टाफ, पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह, खुशबू भारती, सौम्या मिश्रा, मनोज कुमार प्रजापति, अमिता गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, रत्ना बाजपेयी एवं राजकमल उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया।
शुभम तिवारी ब्यूरो