अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
1 min readकर्नलगंज,गोण्डा।
कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुम्हड़ौरा निवासी अंकित सविता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अंकित सविता पुत्र अनिल कुमार ने कोतवाली कर्नलगंज में दी गई तहरीर में कहा है कि सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे उसके 18 वर्षीय चाचा आशीष कुमार पुत्र ओमप्रकाश साइकिल से कर्नलगंज जा रहे थे। वह ग्राम करुआ के मजरा नचनी स्थित ब्रह्मचारी स्थान के निकट पहुंचे ही थे कि पीछे से काफी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई और साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0635/2023
पर धारा 279, 304-ए, मोटर व्हिकल्स एक्ट 1988 के धारा 184 गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।