प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन ने सभी के सहयोग से सभी छात्र छात्राओं को दीपावली पर्व पर आतिशबाजी से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया
1 min readखुरहण्ड-09-नवंबर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा प्रिंसी मौर्या के आदेश अनुपालन मे विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन ने रामकृष्ण अवस्थी शिक्षा मित्र,मयंक शर्मा, प्राची सोनी नोडल शिक्षिका व रूचि पुरवार के सहयोग से विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को दीवाली पर पटाखे न जलाने के प्रति जागरूक किया।दीपावली पर्व आने वाला है।जिसमें बच्चे प्रायः आतिशबाजी करते हैं।समय-2 पर शासन द्वारा आतिशबाजी पर गाइडलाइन निर्गत की जाती हैं।हम सभी को शासन की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए।पटाखे से निकलने वाला धुआं हम सभी के फेफड़ों पर असर डाल सकता है।इसके अलावा पटाखे की तेज आवाज हम सभी के दिल पर असर डाल सकती है।छोटे बच्चों के साथ साथ जानवर भी पटाखों की तेज आवाज से डर जाते है।जिससे उनकी हार्ट बीप तेज हो सकती हैं।पटाखे की तेज आवाज कई लोगों के तनाव का कारण भी बन सकता है।जब पटाखे जलते व फूटते है तो उससे वायु मे सल्फर डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन डाईऑक्साइड आदि गैसों की मात्रा बढ जाती हैं।जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदेह है।पटाखे के धुएं से अस्थमा व अन्य फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।सभी छात्र छात्राओं को दीपावली पर्व पर आतिशबाजी से होने वाले दुष्परिणामों से सजग किया गया।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703