आगामी त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करानें हेतु शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त की गयी
1 min read सुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्यौहार दीपावली धनतेरस के मद्दे नजर रखते हुये आमजनमानस में सुरक्षा का भाव बढानें व त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करानें हेतु शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त की गयी ।
आज दिनांक 07.11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्यौहार दीपावली व धनतेरस को सम्पन्न कराने हेतु कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया । पैदल गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सराफा मार्केट के सीसीटीवी चेक किये गये तथा व्यापारियों से वार्ता की गयी । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीराम पाण्डेय के साथ – साथ पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को त्यौहारों में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।