मुकदमें में वांछित कई अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
1 min readसुलतानपुर
थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 0821/2023 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त चाँद अली खान पुत्र सफदर हुसैन खान निवासी म0नं0 559 काशीराम कालोनी निकट आर0टी0ओ0 आफिस थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
विवरण-
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0821/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त चाँद अली खान पुत्र सफदर हुसैन खान निवासी म0नं0 559 काशीराम कालोनी निकट आर0टी0ओ0 आफिस थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर गभड़िया सब्जी मण्डी की तरफ से समय 23.05 बजे पुलिस बल उ0नि0 सुखदेव सिंह , उ0नि0 नियाजी हुसैन व का0 मो0 रफी थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर द्वारा दबिश देकर मौके पर पकड़ लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से 1100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसके आधार पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 1054/2023 धारा 8 /20 NDPS Act थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर दिनांक 07.11.2023 को समय करीब 23.05 बजे अन्तर्गत धारा 379/411 भा0द0वि0 व 8/20 NDPS ACT में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1.चाँद अली खान पुत्र सफदर हुसैन खान निवासी म0नं0 559 काशीराम कालोनी निकट आर0टी0ओ0 आफिस थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगी- 1100 ग्राम अवैध गांजा एवं मु0अ0सं0 821/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल चेचिस नं0 MBLHA10ELA9A00156 बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
उ0नि0 सुखदेव सिंह
उ0नि0 नियाजी हुसैन
का0 मो0 रफी
थाना कुड़वार
थाना कुड़वार के उ0नि0 श्री विकास गौतम मय हमराहियान की सक्रियता से डीजल चोरी की योजना बनाने वाले अभियुक्तगण 1. विकास यादव पुत्र कामता यादव निवासी ग्राम बंधुआकला थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 25 वर्ष, 2. अर्पित सिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी ग्राम धरौली थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी उम्र 23 वर्ष, 3. सूरज अग्रहरि उर्फ हरिओम पुत्र संगम लाल अग्रहरि निवासी ग्राम बंधुआकला थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष को रवनिया पूरब बहलोलपुर मार्ग श्रीराम इंटर कालेज से आगे से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 375/23 धारा 401 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । अभि0गण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभि0गण द्वारा हाईवे पर खड़े ट्रको से तेल निकालकर संगल लाल अग्रहरी थाना बंधुआकलां जनपद सुलतानपुर को बेंचा जाता था । जिसके संबन्ध में पूर्ति निरीक्षक सुलतानपुर द्वारा जांच/आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त- 1. विकास यादव पुत्र कामता यादव निवासी ग्राम बंधुआकला थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 25 वर्ष
- अर्पित सिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी ग्राम धरौली थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी उम्र 23 वर्ष
- सूरज अग्रहरि उर्फ हरिओम पुत्र संगम लाल अग्रहरि निवासी ग्राम बंधुआकला थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान – रवनिया पूरब बहलोलपुर मार्ग श्रीराम इंटर कालेज से आगे बहद ग्राम रवनिया पूरब थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 07.11.2023 समय 01.30 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- - उ0नि0 विकास गौतम
- हे0का0 विकास तिवारी
- का0 पवन यादव
थाना शिवगढ
थाना शिवगढ की पुलिस टीम की मदद से 01 नफर वारन्टी अभियुक्त श्याम प्रताप पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय निवासी ग्राम बजेठी थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर मु0अ0सं0 776/10 धारा 457/380 भादवि थाना शिवगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को आज सम्पूर्ण कार्यवाही कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त: 1.श्याम प्रताप पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम बजेठी थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
उ0नि0 मनोज कुमार
हे0का0 अन्सार अहमद
का0 धर्मेन्द्र कुमार