28 अपहृताओं व 90 गुमशुदा बालको/बालिकाओं/व्यक्तियों को बरामद कर उनके परिजनों को किया सुपुर्द
1 min read गोण्डा
गोण्डा पुलिस द्वारा माह अक्टूबर में 28 अपहृताओं व 90 गुमशुदा बालको/बालिकाओं/व्यक्तियों को बरामद कर उनके परिजनों को किया सुपुर्द-
पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल ने अभियान चलाकर गुमशुदा/अपहृत महिलाओं/बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा पतारसी-सुरागरसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से माह अक्टूबर में धारा 363/366 भादवि की अपहृता/पीड़िता 28 महिलाओं/बालिकाओं को बरामद किया गया है तथा 90 गुमशुदा बालकों/बालिकाओं/व्यक्तियों की बरामदगी कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनो द्वारा गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त सराहनीय कार्य की आमजनमानस में काफी सराहना की जा रही है।