आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह 30 नवंबर को
1 min read30 नंवबर को होगा कृषि विवि का 25वां दीक्षांत समारोह।
कुमारगंज/अयोध्या।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह 30 नवंबर को आयोजित किया जायेगा। इस बाबत कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डा. पंकज.एल. जानी ने पत्र लिखकर विश्वविद्यालय को अवगत कराया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक के बाद दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई है। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उपाधि व मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया है। नवंबर माह में तमाम त्योहारों के मद्देनजर कुलपति ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी कार्यों को समय से पूरा करें जिससे की दीक्षांत समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्ण ढंग से निपटाए जाने को लेकर कुलपति ने कमेटी गठित करने का भी आदेश दे दिया है। कुल सचिव डॉक्टर पीएस प्रमाणिक ने बताया की दीक्षांत समारोह हर बार की भांति इस बार भी एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में ही आयोजित किया जायेगा। कुलसचिव कार्यालय स्तर से मेडल व उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जा रही है।