वामिका प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन,पांचो तहसील के जूनियर और सीनियर वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र का वितरण
1 min readजनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में भारत स्काउट और गाइड भवन अयोध्या के सभागार में वामिका प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन,पांचो तहसील के जूनियर और सीनियर वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र का वितरण
अयोध्या।
वामिका परीक्षा के लिए 1अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2023 के मध्य ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए थे जिसमें ढाई हजार बच्चों ने आवेदन किया था जिसमें 1754 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, इस प्रतियोगिता के लिए परीक्षा 31अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी, 3 नवंबर को परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए और तहसीलवार बच्चे जूनियर और सीनियर वर्ग से चयनित किए गए जिन्हें आज भारतीय स्काउट गाइड के सभा कक्ष में सम्मानित किया गया जूनियर वर्ग में कैनोसा कान्वेंट की छात्रा सौम्या गुप्ता ने परीक्षा को टॉप किया था वहीं सीनियर वर्ग में प्रभात राज ने सर्वोदय इंटर कॉलेज मिल्कीपुर ने परीक्षा को टॉप किया था इन दोनों बच्चों को साइकिल देकर के पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के वित्त नियंत्रक सुधीर गंगवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा रविंद्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ढाबा सेमर अयोध्या, प्रिंसिपल एसएसबी इंटर कॉलेज, प्रिंसिपल हिंदू इंटर कॉलेज, प्रिंसिपल मुन्नालाल मदनलाल इंटर कॉलेज, प्रिंसिपल राजकीय इंटर कॉलेज, प्रिंसिपल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रिंसिपल राजकरण इंटर कॉलेज, प्रिंसिपल सर्वोदय इंटर कॉलेज, प्रिंसिपल जन समाज इंटर कॉलेज ,सहायक आचार्य वेद प्रकाश वेदी तथा डॉक्टर आलोक कुमार साकेत महाविद्यालय अयोध्या तथा माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।