शादी समारोह में सपाइयों का लगा रहा जमावड़ा, नवदंपति को दिया आशीर्वाद
1 min readअयोध्या।
अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सरियावां मजरे खैपुर में शत्रुघ्न प्रियदर्शी के यहां शादी समारोह में सपाइयों का जमावड़ा लगा रहा।शादी समारोह में मिल्कीपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद तथा खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुमेर भारती समेत बड़ी संख्या में सपाइयों ने नवदंपति को अपना आशीर्वाद देकर वर वधू को वैवाहिक जीवन की शुभकामना दिया।वैवाहिक समारोह में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अमित प्रसाद, ग्राम प्रधान सरियावा प्रमोद सिंह,युवा सपा नेता अनतराम रावत,अनिल कुमार, पूर्व प्रधान विश्राम रावत,अमरदीप प्रियदर्शी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।