बरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडेय ने 5 अनाथ असहाय परिवारों को पहुंचाई मदद
1 min readअयोध्या
समाजसेवी ने सभी परिवारों को 30 किलो चावल 30 किलो आटा 10 किलो दाल तथा अन्य सभी रोजमर्रा के सामान के साथ ठंडी के कपड़े, रजाई और यथासंभव आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया
कलुआ मऊ में अनाथ हुए परिवार को राजन पांडेय ने दुर्घटना के तुरंत बाद 10000 की मदद पहुंचाई थी तथा अन्य अनाथ परिवारों का घर भी बनवाया जा चुका है
राजन पांडेय ने बताया कि उन्होंने इन बच्चों के लिए बाल कल्याण समिति से बात कर हर महीने 5000 रुपए की मांग की जिसको समिति ने मान लिया है
कलुवामऊ में हुए इस मौत के बाद राजन पांडेय ने परिवारजन और अधिकारियों पर दबाव बना कर जबरदस्ती पोस्टमार्टम करवाया था ताकि इस परिवार को 5 लाख की अतिरिक्त सहायता मिल सके ताकि उनका जीवन यापन हो सके उनको उम्मीद है की जल्दी ही ये राशि बच्चो को मिल जाएगी
समाजसेवी ने वर्तमान राजनीति को कोसते हुए कहा कि नेताओं के आंख का पानी मर चुका है उनको सिर्फ वोटों से मतलब है बाकी जनता किस दुख दर्द मे है उससे कोई मतलब नहीं है
उन्होंने मिल्कीपुर के वर्तमान विधायक जो कि उस परिवार के ही बिरादरी से आते हैं उनसे सवाल करते हुए कहा कि जब वोट लेना होगा तो जाति जोड़ लेंगे और जब परिवार को मदद की जरूरत होगी तो हाथ खड़ा कर लेंगे ये बहुरूपिया स्वरूप लाते कहा से है
उन्होंने आगे कहा कि जब तक उनका जीवन रहेगा तब तक वह ऐसे सभी असहाय परिवारों की हर यथा संभव मदद करते रहेंगे क्योंकि उनको सभी ऐसे परिवार अपने परिवार के समान प्रतीत होते है