उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न
1 min readमिल्कीपुर-अयोध्या।
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक चल रहा तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षक मेवालाल चौरसिया ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रदान किया।प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को स्काउट गाइड का इतिहास,
स्काउट गाइड की प्रतिज्ञा,स्काउट गाइड के नियम,स्काउट के गाइड के सिद्धांत ,
स्काउट गाइड का चिन्ह,सैल्यूट,सावधान,विश्राम,दाएं मुड़,बाएं मुड़,पीछे मुड़,बाया हाथ मिलाना,भलाई के कार्य की डायरी, भारत स्काउट गाइड ध्वज,स्काउट गाइड प्रार्थना,स्काउट गाइड झंडा गान, रस्सी के कार्य में गांठे, बिना बर्तन के भोजन बनाना,टेंट निर्माण,रंगोली का काम आदि सिखाया गया।प्रशिक्षण के अंतिम दिन ग्राम प्रधान मुकेश पंडित ने शिक्षकों के साथ बच्चों के द्वारा बनाए गए टेंट निर्माण और भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सभी लोगों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए अस्थाई टेंट की भूरि भूरि सराहना किया गया। टेंट निर्माण में शामिल बच्चों की दो टोलियां जिसमें गुलाब टोली और कमल टोली के द्वारा बनाए गए अस्थाई टेंट में विषम परिस्थितियों के दौरान प्रयोग करने के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों ने निरीक्षण करने आए शिक्षकों को बिना बर्तन की सहायता से भोजन बनाने के बारे में बताया। बच्चों ने आग की सहायता से आलू बैगन भूनकर उसका बाटी चोखा बनाया और सभी शिक्षकों को भोजन भी खिलाया।निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी, शिक्षिका प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,वंदना श्रीवास्तव, वकार अहमद,कुमारी छाया, राजकुमार आदि मौजूद रहे।