भगवान हॉस्पिटल पर पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
1 min readकर्नलगंज (गोंडा)
जनपद के भगवान हॉस्पिटल पर लगा गंभीर आरोप।
बिना बीमारी करते रहे टीबी का इलाज।
कर्नलगंज के भगवान हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप,हुई शिकायत
हैरतअंगेज मामला चर्चा में,बिना बीमारी टीबी का कर रहे इलाज
स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित नगर कर्नलगंज के प्रसिद्ध भगवान हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगा है,यहाँ डाक्टर व अन्य स्टाफ द्वारा छल कपट पूर्ण तरीके से गुमराह करके अधिक पैसा कमाने के चक्कर में एक महिला का बिना बीमारी टीबी का इलाज करने का हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। महिला की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि धरती के भगवान कहे जाने वाले स्वास्थ्य कर्मी मरीजों की जान से खिलवाड़ कर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में किसी भी हद तक गुजरने से बाज नही आ रहे। यहाँ मानवता तार तार होने के साथ ही इनके लिए पैसा ही भगवान साबित हो रहा है। मामले में डा० रवि वैश्य व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अधिकारियों से शिकायत की गई है। पीड़ित ने
लापरवाही पूर्वक इलाज करने के मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच कराकर डाक्टर रवि वैश्य व उनके स्टाफ के विरुद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही कराने की मांग की है।
सुरेश कुमार पाण्डेय पुत्र अलखराम पाण्डेय निवासी ग्राम मुण्डेरवा थाना कोतवाली कर्नलगंज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोण्डा को भेजे गये
शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी पत्नी शीलू पाण्डेय ने दिनांक 05.10.2023 को भगवान हास्पिटल मौर्यनगर सकरौरा करनैलगंज गोण्डा के यहां डिलिवरी बाबत मरीज भर्ती होकर बड़े आपरेशन उपरान्त बच्चे को जन्म दिया। कुछ दिन दवा चलाने के लिए डाक्टर के द्वारा सलाह दी गयी,जिसके क्रम में दवा बराबर चलती रही। इसी बीच पैसा कमानें के चक्कर में प्रार्थी की पत्नी को डा० के द्वारा गलत दवा देने के वजह से आपरेशन का टांका पक गया और पस निकलने लगी,तब उसने डा0 से शिकायत किया जिस पर वह चर्बी निकलना बताकर पुन: इलाज करने लगे। फिर भी फायदा न होने और हालात अत्याधिक खराब होती देखकर प्रार्थी के द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में दिनांक 26.10.2023 को दिखाने पर पूर्व डा० रवि वैश्य के द्वारा दी गयी दवा को सी०एच०सी अधीक्षक
डा० अनुज कुमार ने बताया की दवा टी०बी० की चल रही है जिससे सुधार नही हुआ है। फिर प्रार्थी ने अपनी इच्छा से पत्नी का रायल हास्पिटल करनैलगंज में इलाज कराना शुरू किया जहां पर फायदा मिला और दवा आज भी चल रही है। उन्होंने प्रार्थना पत्र स्वीकार करके छल कपट पूर्ण तरीके से गुमराह करके पैसा कमाने के चक्कर में गलत इलाज करने वाले डा० रवि वैश्य के विरूद्ध व उनके स्टाफ के कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही पूर्वक इलाज करने के मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच कराकर डाक्टर रवि वैश्य व उनके स्टाफ के विरुद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही कराने की मांग की है।
हालत गंभीर होने पर परिजनों ने दूसरे हॉस्पिटल में कराया भर्ती।
मरीजों की जान से खिलवाड़ कर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में किसी भी हद तक गुजरने से बाज नही आ रहे धरती के भगवान।
इंसानियत और मानवता तार तार, इनके लिए पैसा ही भगवान।
डा० रवि वैश्य व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अधिकारियों से हुई शिकायत।
संपूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच कराकर दोषी जनों के विरुद्ध कार्यवाही की हुई मांग।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण