उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ महुआ का चुनाव संपन्न
1 min read-महुआ
दिनांक 05 11 2023 को उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ।
महुआ ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी द्वारा काम करने वाले सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव हुआ ।जिसमें अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी हुए, अवध किशोर 33 मतों से विजयी हुए जो प्रथम स्थान हासिल कर 67 मत प्राप्त किया। 40 मत दूसरे प्रत्याशी को , शिवदयाल 7 वोट पाकर तीसरा स्थान हासिल किया।जिसमें अवध किशोर विजयी घोषित हुए, कुल 124 मत पडे। महामंत्री राज बहादुर निर्विरोध निर्वाचित हुए संगठन मंत्री अशोक कुमार बरसडा बुजुर्ग निर्विरोध निर्वाचित हुए ,कोषाध्यक्ष में दो प्रत्याशी थे जिनमें से प्रथम कारेलाल जिनको 64 मत मिले दूसरे स्थान पर सुरेश जिनको 61 मत मिले इस प्रकार से कारेलाल तीन मत से विजयी हुए, संप्रेक्षक पद हेतु राजकुमार निर्विरोध चुना गया। ब्लाक संरक्षक बालकरण सिंह राजपूत इस दौरान उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी मुबारक अली प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व सहायक निर्वाचन अधिकारी रामहित कुशवाहा, सहायक निर्वाचन अधिकारी रामदेव वर्मा सभी लोगों ने खंड विकास अधिकारी को राजेश कुमार तिवारी जी का माल्यार्पण कर सम्मान किया ।साथ ही सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी व वीर सिंह जी का भी सम्मान किया गया।सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में सारे सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703