कन्या भोज व हवन शांति पाठ के साथ हुआ फतपुरवा मे शोक श्रद्धांंजलि कार्यक्रम का आयोजन
1 min readकन्या भोज व हवन शांन्ति पाठ के साथ हुआ शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन –
फतपुरवा-
जिला कूर्मि उत्थान समिति बांदा द्वारा सामाजिक उत्थान की दिशा में सामूहिक कन्या विवाह के पश्चात द्वितीय चरण में मृतक भोज का उन्मूलन क्यों और कैसे हो इस विषय पर अभियान के क्रम में आज दिनांक 6 नवम्बर 2023 को ग्राम फतपुरवा निवास रंजीत सिंह ने अपने पूज्य पिता स्वर्गीय देव प्रसाद सिंह की अन्त्येष्टि संस्कार के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन अपने निज निवास ग्राम फतपुरवा में संपन्न कराया, जिसमें स्वजातीय आचार्य रामराज सिंह पटेल निवासी मूंगुस तथा उनके सहयोगी उपाचार्यों के द्वारा विधिवत हवन शान्ति पाठ जिसमें उनके शुभ चिन्तक, रिश्तेदार, पारिवारिक जन व समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके बाद कन्या भोज आयोजित हुआ। इस अवसर पर अभियान से जुड़े रमेश सिंह पटेल सिंहपुर, भूपति सिंह पटेल मूंगस, हरिश्चन्द्र पटेल नेता फतपुरवा, आशीष पटेल भुजौली, सुभीस सिंह रगौली, धीरेन्द्र सिंह फतपुरवा, राजेन्द्र सिंह फतपुरवा, मूलचंद्र सिंह उर्फ मुल्लू भइया फतपुरवा उपस्थित रहे सभी का सहयोग सराहनीय रहा, सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए यही विधि अपनाने का संकल्प लिया।
खबर द्वारा रमेशचंद्र सिंह पटेल
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703