December 5, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

घर से कॉलेज जाने के लिए निकला छात्र लापता, परिजनों ने थाने दी तहरीर, गुमशुदगी दर्ज

1 min read
Spread the love

कर्नलगंज, गोण्डा

स्थानीय क्षेत्र में शुक्रवार को घर से कॉलेज जाने के लिए निकले एक छात्र के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में छात्र की मां साधना सिंह पत्नी राजू सिंह निवासिनी ग्राम पहाड़ापुर (सुखराज सिंह टेपरा) थाना कटरा बाजार,जनपद गोण्डा ने कोतवाली में लिखित सूचना देकर गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि प्रिंस पुत्र राजू सिंह आयु करीब 16 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़ापुर (सुखराज सिंह टेपरा ) थाना कटरा बाजार दिनांक 03.11.2023 को दिन में सुबह 08 बजे के समय साईकिल से कन्हैयालाल इण्टर कालेज पढने के लिये गया था तभी से घर वापस नहीं लौटा काफी खोजबीन करने के बाद भी अभी तक वापस नही मिल पाया है। पीड़ित महिला ने मामले की जाँच करके प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित परिजन किसी अनहोनी घटना को लेकर परेशान हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक आशीष कुमार को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed