पुलिस ने 25 हजार के ईनामी दो गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min readमिल्कीपुर, अयोध्या।
जनपद के इनायतनगर थाना पुलिस ने दो गैंगस्टर अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस को लंबे समय से इन दोनों अपराधियों को तलाश थी।
इनायतनगर इंस्पेक्टर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक ब्रह्म दत्त पाण्डेय, कांस्टेबल राजनाथ सिंह व संदीप पाल क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजेंद्र कुमार मिश्रा व शिवकुमार मिश्रा पुत्र राधा कृष्ण निवासी मिश्रन डड़वा मुबारकपुर उमरनी थाना इनायत नगर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल स्थित पीएनसी प्लांट कुचेरा के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पर गोवध निवारण अधिनियम के कई मुकदमें दर्ज हैं तथा यूपी गैंगस्टर एक्ट के केस में फरार चल रहे थे।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो