जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में रामकथा संग्रहालय अयोध्या में बैठक हुई संपन्न
1 min readअयोध्या।
जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में रामकथा संग्रहालय अयोध्या में बैठक हुई, जिसमें सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, भक्तमाल के पूज्य श्री अवधेश दास जी, जगतगुरू राघवाचार्य जी, श्री राम दास जी, पूज्य शशिकांत दास जी आदि दर्जनों महात्मा उपस्थित थे। बैठक में सांसद श्री लल्लू सिंह ने कहा कि पहले से बेहतर व्यवस्था किया जाय तथा पुलिस का व्यवहार सकारात्मक होना चाहिए, जिससे कि श्रद्वालुओं में कोई दिक्कत न हों। सांसद जी ने फैल रहे डेंगू के रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा कहा कि प्रत्येक अपर आयुक्त नगर दो-दो वार्डो का निरीक्षण करें और जलभराव की समस्या, डेंगू के रोकने हेतु कार्यवाही करें तथा चिकित्सा अधिकारी भी आवश्यक कार्यवाही करें। विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता दीपोत्सव मेले को सफल बनाने हेतु पूज्य संतों से सहयोग की अपील की तथा अधिकारियों से अपने-अपने विभाग के कार्यो को समय से करने का आहवान किया।
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में किसी भी कार्य के लिए स्थानीय निवासियों का और संतों का सहयोग एवं आर्शीवाद जरूरी है। विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार बेहतर व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि आमंत्रित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से कष्ट न हों तथा वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आम श्रद्वालुओं को दीपोत्सव कार्यक्रम दिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर एलईडी वाॅल एवं एलईडी वाहन चलाये जायेंगे। साथ ही साथ लाईट एवं साउंड सम्बंधी कार्यक्रमों को पिछले वर्ष आगामी 3 से 5 दिनों में 18 बार आयोजित किया गया था। कै्रंकर शो का भी सजीव प्रसारण कराने की तैयारी है। इस बार ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 200x 30 फिट की एलईडी वाॅल ऊंचाई पर राम की पैड़ी पर लगायी जा रही है जो 5 सालों तक रहेगी लोग कार्यक्रम को देख सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर आयोजन होगा, शो में अयोध्या राम से सम्बंधित विभिन्न धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक प्रसंग होंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न पथों का कार्य बहुत ही तीव्र गति से रिकार्ड समय में पूर्ण हुआ है। दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा तक अधिक से अधिक कार्यो को पूर्ण किया जायेगा, जनप्रतिनिधियों, संतगणों का जनसामान्य का पूर्ण सहयोग रहा है। मंदिरों का हेरिटेज रूप संरक्षित किया जा रहा है।
इस बैठक में भक्तमाल के पूज्य संत श्री अवधेश दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोग सभी संत अयोध्या के गौरव को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है। इस वर्ष संतों के साथ बेहतर से बेहतर व्यवस्था किया जाय, जिससे कि संतगण आमंत्रित स्थान पर समय से पहुंच सकें तथा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उनके वाहन तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाय। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्थायें और बेहतर कराने का आश्वासन दिया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने की अपेक्षा की।