तालाब की वेशकीमती सरकारी भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा
1 min readएसडीएम से हुई शिकायत, अवैध निर्माण कार्य रोकते हुए कार्यवाही की मांग।
कर्नलगंज, गोण्डा।
कर्नलगंज कस्बे के (लारी रोड) सदर बाजार स्थित तालाब की वेशकीमती सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जबरन अवैध निर्माण,कब्जा करने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई है।
रामनाथ पुत्र हरिद्वार निवासी नरायनपुर मांझा लालापुरवा थाना कोतवाली कर्नलगंज ने उपजिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा है कि कर्नलगंज शहर के (लारी रोड सदर बाजार स्थित भूमि गाटा सं. 665 मि. जो तालाब के रूप में दर्ज कागजात है। बावजूद इसके कुछ स्थानीय लोगों के अलावा कई लोग वर्तमान समय में हुए अवैध मकान निर्माण में आगे का कार्य कर रहे हैं जो अवैधानिक है और न्याय संगत नहीं है। उक्त प्रकरण वर्तमान समय में हाईकोर्ट लखनऊ में भी पहुंच गया है इसके बावजूद विपक्षी उपरोक्त सहित कई लोग दबंगई से निर्माण कर रहे हैं। शिकायत कर्ता ने तालाब की उपरोक्त सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे,निर्माण कार्य को रोकने के साथ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।