December 4, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

दो अदद लोहे के विद्युत पोल लगाकर जेई ने गृह स्वामी को पहुंचाया लाभ,

1 min read
Spread the love

दो अदद लोहे के विद्युत पोल लगाकर जेई ने गृह स्वामी को पहुंचाया लाभ,

एक लाख खर्च होने के बाद लगा 02 विद्युत पोल: परिजन

गोण्डा।

विद्युत उपखण्ड कार्यालय परसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरी स्थित प्राइमरी स्कूल पैगवापुर के निकट नवनिर्मित मकान को सुरक्षित करने के बाबत जेई व लाइनमैन द्वारा लोहे के दो अदद पोल लगवाकर गृह स्वामी से 80 हजार रुपए कैश लेने के बावजूद लगवाने के नाम गृहस्वामी का 15 से 20000 रुपए खर्च कराने का मामला प्रकाश में आया है। वैसे तो विद्युत विभाग के कारनामे तो सुनने को मिलते ही हैं परन्तु आज जो मामला प्रकाश में आया उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी पूर्ण रूप से भयमुक्त हो चुके हैं। अब सवाल यह उठता है कि जेई द्वारा पोल शिफ्टिंग के बाबत कितने पोल लगाने का इस्टीमेट बनवाया गया और कितनी धनराशि जमा करवाकर 02 अदद लोहे का पोल लगवाया गया।इस संबन्ध में दूरभाष द्वारा जानकारी लेने पर जेई करुणेश मिश्र ने बताया कि वाट्सअप पर फोटो भेज दीजिए देखकर बता पाएंगे ततपश्चात फोटो भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *