15-वीं पं.जमन लाल शर्मा मेमोरियल सब जूनियर राज्य स्तरीय हाकी प्रति योगिता का जनपदीय ट्रायल तीन नवंबर को
1 min read15 वीं पं० जमन लाल शर्मा मेमोरियल सब जूनियर राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का जनपदीय ट्रायल तीन नवंबर को
बाॅंदा, 1 नवंबर
के० डी ० सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी लखनऊ द्वारा दिनांक 4 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित होने वाली 15 वीं पं० जमन लाल शर्मा मेमोरियल सब जूनियर राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन उक्त तिथियों में के० डी ० सिंह बाबू स्टेडियम/ चन्द्रभान गुप्त खेल मैदान पर होगा।
स्टेडियम कोच मैडम फरजाना ने अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता में बाॅंदा की सब जूनियर बालकों की टीम(अंडर – 14 )को प्रतिभाग करने का आमंत्रण आया है। अतः जनपद बाॅंदा की टीम का चयन दिनांक 3 नवंबर को प्रातः काल 10 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में सम्पन्न होगा। चयनित खिलाड़ियों का मेडिकल परीक्षण भी होगा। अतः इच्छुक हाकी खिलाड़ी ससमय पहुंचकर ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703