पिता के साथ मंदिर में दर्शन करने गया युवक लापता,नहीं लगा सुराग
1 min readकर्नलगंज, गोण्डा।
पिता के साथ मंदिर में दर्शन करने गया युवक लापता हो गया। करीब छह दिनों से चल रही तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित परिजन काफी परेशान हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय चौरा मगराईच पुरवा निवासी रंगनाथ तिवारी अपने पुत्र विमल तिवारी उम्र 18 वर्ष को लेकर गोण्डा-बहराइच की सीमा पर स्थित ग्राम दिकोलिया में ललिता देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए ले गए थे,जहाँ भीड़-भाड़ में विमल लापता हो गया।जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला। पीड़ित पिता रंगनाथ तिवारी का कहना है कि उनका पुत्र बीमार चल रहा था और दिमागी हालत भी बहुत ठीक नहीं थी। उसके लापता होने के बाद से तलाश की जा रही है। इसकी सूचना थाना जरवल रोड एवं कोतवाली कर्नलगंज में दी गई है लेकिन छह दिनों के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। इस संबंध में जानकारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।