शातिर चोरों ने 20 दिनों से बंद एक घर को बनाया निशाना
1 min readसरेनी,रायबरेली।
सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अबेपुर मजरे रालपुर में शातिर चोरों ने 20 दिनों से बंद पड़े एक घर को बनाए निशान। लगभग 12 लाख के जेवरात व 26 हजार की नगदी को किया पर। सोती रही पुलिस और चोर चोरी कर हुए फरार। प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजीव सिंह के बंद पड़े घर को शातिर चोरों ने बनाया निशाना संजीव सिंह की एयरफोर्स में हैदराबाद में लगी थी ड्यूटी जहां पर वह अपने फैमिली के साथ रहते हैं और उनके बड़े भाई आवास विकास में बाबू के पद पर कार्यरत हैं वह भी अपनी फैमिली के साथ वहीं रहते हैं और उनकी माता जी कुछ ही रोज पहले अपनी बेटी के घर गई थी इसी का फायदा उठाकर अज्ञात शातिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला और लाखों के जेवरात व नगदी को पार कर फरार हो गए इसके बाद संजीव सिंह पुत्र स्वर्गीय आनंद बहादुर सिंह 28 अक्टूबर को अपने घर आए और घर के दरवाजों की टूटी कुंडी देखकर दंग रह गए अंदर दोनों कमरे में जाकर देखा तो दोनों कमरों की अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और बक्से सूटकेस आदि सभी के लॉक टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसमें जेवरात व नगदी गायब था इसके बाद संजीव सिंह ने 112 के साथ सरेनी थाने में भी चोरी की घटना की सूचना दी सूचना अनुसार पहुंची 112 पीआरबी पुलिस एवं थाने से जितेंद्र दीवान, अजय यादव एसआई ,अशोक कुमार हल्का दरोगा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पुष्टि कर तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
शुभम तिवारी