संविदाकर्मी लाइनमैन के सहायक के रूप में प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास यादव की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
1 min readअयोध्या
मिल्कीपुर के अंतर्गत अलीपुर खजूरी संविदा लाइनमैन के सहायक के रूप में कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास यादव 11000 की लाइन बनाने के लिए खंबे पर दिनांक 21.10.2023 को चढ़े ही थे कि अचानक 11000 के तार में लाइन प्रवाहित होने लगी जिससे प्राइवेट लाइन मैन भगवानदास लाइन की चपेट में आने से खंबे से नीचे गिर गए और लाइन प्रवाहित होने की वजह से बहुत बुरी तरह झुलस गए थे जिनको ग्राम वासियों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था जिला अस्पताल में 2 दिन तक डॉक्टर के देखरेख में इलाज चला स्थिति खराब होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था जिनका इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था 29/ 10 /2023 को रात 11:00 बजे इलाज के दौरान प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास की मौत हो गई।जब की एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले भगवान दास विद्युत विभाग के माध्यम से संविदा लाइन मैन के साथ कार्य करके अपने बच्चो का भरण पोषण करते थे अब यह देखना है की विभाग इस गरीब परिवार के साथ कितनी मदद करता है। ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन विद्युत विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है जिससे एसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। सीड डाउन के बाद 11000 पोल में लाइन कैसे प्रवाहित हुई यह जांच का विषय है।