अंतरराष्ट्रीय डेंटल लैब एक्सपो, कॉन्फ्रेंस तथा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
1 min readलखनऊ में छठा राष्ट्रीय डेंटल लैब एक्सपो तथा सम्मेलन का हुआ आयोजन
लखनऊ के दयाल गेटवे कन्वेंशन सेंटर किसान बाजार गोमती नगर में डेंटल विंग केजीएमयू तथा हिमालयन पार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आइवरी एग्जिबिशन व कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित छ्टा अंतरराष्ट्रीय डेंटल लैब एक्सपो, कॉन्फ्रेंस तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे दंत चिकित्सक तथा दंत टेकनीशियन एक साथ नज़र आय।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में दंत टेकनीशियनों के ज्ञान और विशेषज्ञता को बढ़ाना है, एक ऐसा पेशा जो अब तक छाया में छिपा हुआ है यह आयोजन दंत चिकित्सा की रीढ़, दंत तकनीशियनों पर प्रकाश डालने के लिए एक जमीनी स्तर के प्रयास के रूप में कार्य करता है।
सम्मेलन का उद्घाटन 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दंत चिकित्सा संकाय, केजीएमयू लखनऊ में प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ पूरन चंद और प्रोफेसर सौम्मेंद्र विक्रम सिंह, उप रजिस्ट्रार, केजीएमयू, लखनऊ द्वारा किया गया, लखनऊ में इस सफल सम्मेलन के आयोजन के लिए इस सम्मेलन के आयोजक श्री मंजर नकवी के साथ-साथ लखनऊ के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ. संजीव अवस्थी, डॉ. डी. के. सिंह, श्री जी. सी. तिवारी, डॉ. सी. पी. तिवारी, डॉ. राजेंद्र सिंह रावत, डॉ. तौक़ीर सिद्दीक़ी, श्री पन्ना लाल, श्री मनीष डेहेनवाल, डॉ. राजकमार श्रीवास्तव, श्री प्रदीप, शर्मा, श्री प्रवीण कुमार, श्री वीर बालक, श्री राजेश सिंह आदि ने हर संभव प्रयास किये। इस आयोजन को ओरिकम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रमुख संस्थाओं से समर्थन मिला है। लिमिटेड (मुंबई), श्री मारुति डेंटल सप्लायर (लखनऊ), प्रीवेस् डेनप्रो प्राइवेट लिमिटेड (जम्मू), और लखनऊ में अग्रणी डेंटल लैब, जिनमें चेतना डेंटल हॉस्पिटल, पन्ना डेंटल लैब, ईएसडी डेंटल लैब, प्रांजल डेंटल लैब और पनवार डेंटल लैब शामिल है