अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
1 min readअयोध्या
जनपद के थाना इनायत नगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान को देखते हुए क्षेत्राधिकार आशीष निगम व थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी रजनीश पांडेय, कांस्टेबल शिवम यादव, कांस्टेबल भानु प्रताप, के कुशल नेतृत्व में विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त प्रमोद कोरी पुत्र हौसला प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत पलिया थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या को दिनांक
29/10/ 2023/ को रात 9:10 पर अरविंद नगर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गई! विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 476/2023 धारा 3/25 आर्म एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया!
अपराधिक इतिहास:-
- मु0 अ0 स0 52/2022 धारा 3(1) अप गैंगस्टर एक्ट थाना बीकापुर जनपद अयोध्या!
- मु0अ0 स0 185/2021 धारा 307 भादवि थाना बीकापुर जनपद अयोध्या!
- मु.अ.स. 308/2021 धारा307/41/411/419,/420/467/468/471 भादवि थाना बीकापुर जनपद अयोध्या!
- मु0 अ0 स0 310/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बीकापुर जनपद अयोध्या! राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो