समय पर आफिस का ताला ना खुलने से कर्मचारी नाराज गेट पर हंगामा
1 min readअयोध्या
समय पर आफिस का ताला ना खुलने से कर्मचारी नाराज। 11 बजे खुलता है जिले का पीडब्लूड़ी आफिस।अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड का मामला।बीते दो सप्ताह से 11बजे खुलता है गेट का ताला।गेट के बाहर खड़े रहकर कर्मचारी रहते हैँ परेशान।आज कर्मचारियों ने गेट ना खुलने पर किया हंगामा।कर्मचारियों का आरोप देरी से आने पर अधिकारी होते हैँ नाराज।गेट पर खडे होकर कर्मचारियों ने जताया आक्रोश।समय से कार्यालय ना खुलने से सीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियाँ।प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता है एस पी भारतीय। रिपोर्टर -दिनेश कुमार