November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

मूर्ति विसर्जन के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व पेयजल कैंप का उद्घाटन

1 min read
Spread the love

सुलतानपुर

बल्दीराय तहसील के पारा चौराहा के इसौली रोड पर गोमती मित्र मंडल समिति,संविधान जागरुकता मंच व श्री साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से मूर्ति विसर्जन के अवसर पर पारा चौराहे पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए कैंप लगाया गया।कैंप का उद्घाटन विदुषी सिंह उप जिलाधिकारी बल्दीराय व वरिष्ठ अधिवक्ता दीवानी न्यायालय सुलतानपुर रुद्र प्रताप सिंह उर्फ मदन भैया प्रदेश अध्यक्ष (गोमती मित्र मंडल समिति) द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया स्वास्थ्य कैंप शिविर में जांच के साथ में निःशुल्क दवा वितरण का उद्घाटन सीएससी प्रभारी बल्दीराय डॉक्टर राजेश प्रजापति ने फीता काटकर किया इस दौरान उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने कहा कि सभी शांत व्यवस्था बनाते हुए भक्ति भाव से मूर्ति विसर्जन में सहयोग करके निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व पेयजल मीठे कैंप का लाभ उठाएं एसडीएम ने समस्त कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि मेला विसर्जन में इस तरह के कैंप की आवश्यकता होती है।साथ ही गोमती मित्र मंडल समिति के प्रदेश अध्यक्ष मदन भैया ने गोमती मित्र मंडल समिति के कार्यों के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मेले में आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई भी दर्शनार्थी को समस्या ना हो इसके लिए हमारे सैकड़ो की संख्या में हमारे कार्यकर्ता द्वारा निःस्वार्थ भाव से सहयोग किया जा रहा है।क्षेत्र में शांत व्यवस्था बनी रहे आपसी भाईचारा बना रहे। इसके लिए सहयोग करना हम सब का नैतिक कर्तव्य एवं दायित्व है। डॉ राजेश प्रजापति,डॉ एस०पी०सिंह व उनकी टीम द्वारा मेले में आए भक्तों को निःशुल्क दवा वितरण किया!संविधान जागरुकता मंच के सक्रिय साथी जगध्यान यादव, पवन कुमार, राजदेव यादव, व राजेश साहू द्वारा उप जिला अधिकारी बल्दीराय को संविधान उद्देशिका भेंट किया गया! कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार बब्बन वर्मा ने एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष मदन भैया के साथ डॉ राजेश प्रजापति का सामूहिक राधेश्याम, स्मृति चिन्ह देते हुए फूल मालाओं से स्वागत, सम्मान किया! साथ ही बर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुओं के प्रति आभार प्रकट किया! कैंप के इस मौके पर गोमती मित्र मंडल समिति बल्दीराय इकाई के,संरक्षक महेश जयसवाल,केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री साईं सेवा समिति के अध्यक्ष व गोमती मित मंडल के प्रबंधक बद्रीनाथ यादव जिला पंचायत सदस्य,पूर्व प्रधान श्यामलाल,श्रीराम यादव,संरक्षक प्रधान संघ अध्यक्ष बलराम यादव,रामबरन प्रजापति, संरक्षक प्रधान प्रतिनिधि फतेह बहादुर सिंह, संरक्षक रामबरन वर्मा, संरक्षक डा०सूरज वैश्य, अधिवक्ता श्यामला प्रसाद सिंह,राम किवंचल मौर्य,सहसचिव वृजनाथ यादव,उपाध्यक्ष संदीप जयसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि शुभम साहू, शिवम साहू, रामकरन,माया देवी, दीपक साहू,मनीलाल सोनी,हंसराज यादव, उपाध्यक्ष रामसुभावन यादव समाज सेवी मुरली वर्मा राजेश वर्मा दुर्गेश प्रजापति आदि कार्यकर्ता व गामान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *