November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

कटरा बाजार पुलिस का कारनामा,स्मैक को बना दिया अल्प्राजोलम।

1 min read
Spread the love

कटरा बाजार पुलिस का कारनामा,स्मैक को बना दिया अल्प्राजोलम।

आलू से सोना बनाने की विधि हुई पुरानी,आइए जानते हैं स्मैक से अल्प्राजोलम बनाने की विधि।

कटरा बाजार, गोण्डा।

शाम होते ही छोटे बच्चे और नौजवान नशे के धुंए में अपना भविष्य बरबाद करते देखे जा रहे हैं। कस्बे में नशे के व्यापारी जहरीले सांप की तरह फन फैलाए बैठे हैं। इस नशे के व्यापार पर स्थानीय पुलिस की मूक सहमति दिखाई पड़ रही है।
मामला थाना क्षेत्र के कटरा बाजार कस्बे से जुड़ा हुआ है। जहां नशे के कारोबार ने कस्बे के कई मोहल्लों को अपनी जद में ले लिया है। चिप्पड़ गांजे के साथ स्मैक का कारोबार भी अपने सबाब पर पहुंच गया है। वायरल ऑडियो/वीडियो और विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कस्बा कटरा बाजार के कुछ मोहल्लों में नशे के आदी बन चुके कई नौजवानों का परिवार तबाही की कगार पर पहुंच चुका है। ख़ास बात यह है कि नशे के व्यापारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई होती रही और नशे का कारोबार भी बढ़ता रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग बीस दिन पूर्व स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा जिनके पास 42 ग्राम स्मैक मौजूद था। तीनों को थाना लाया गया और खरीद-फरोख्त का सिलसिला शुरू हुआ। सूत्रों के मुताबिक कस्बे के ही एक बिचौलिए के माध्यम से पुलिस को लगभग 180,000 रुपए इसलिए दिया गया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो को छोड़ दिया जाए व स्मैक को अल्प्राजोलम टैबलेट में तब्दील कर दिया जाए। अगले दिन पुलिस ने एक आरोपी के पास 150 अल्प्राजोलम टैबलेट की बरामदगी दिखाकर उसे जेल भेज दिया और दो आरोपियों को रिहा कर दिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं क्षेत्रवासियों में यह भी चर्चा है कि थाने में एक मशीन लगी है जिसमें इधर से स्मैक का आरोपी डालो तो उधर से अल्प्राजोलम टैबलेट का आरोपी बनकर बाहर निकलता है।

महादेव मौर्या संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *