October 19, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

कमाई से कुछ अंश भलाई और सामाजिक कार्य में करें खर्च :- बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ

1 min read
Spread the love

अपनी नेक कमाई से कुछ अंश भलाई और सामाजिक कामों में करें खर्च : बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली, रेवाड़ी

झज्जर

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने लिए हर इंसान जीता है लेकिन जो दूसरों के लिए जीता ही, उसे ही असल में जिंदगी कहते हैं I झज्जर जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु अर्थात सभी लोग का भला हो, सामाजिक सरोकार की भावना और मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए शहीद रामौतार राजकीय उच्च विद्यालय, श्यामनगर गांव, जिला रेवाड़ी के 46 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क जर्सी – स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ जिला रेवाड़ी के नठेडा गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 17 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क जर्सी – स्वेटर वितरित करने के लिए शिक्षिका श्रीमती गीता देवी को 17 जर्सी – स्वेटर भी दी गई I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय आदरणीय महंत बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली, रेवाड़ी ने अपने हाथों से जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया। अपने संबोधन में बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज ने कहा कि हम सभी मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कुछ अंश भलाई और सामाजिक कामों पर खर्च करना चाहिए ताकि लोगों में सेवा भावना जागृत हो सके।

श्री धर्मेंद्र यादव, डायरेक्टर, मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट, कोसली ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है।

एडवोकेट श्री विजय पाल रिंकू कोसलिया, सिविल कोर्ट, कोसली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विद्यार्थियों की हर क्षेत्र में सफलता की कामना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।

शहीद रामौतार राजकीय उच्च विद्यालय के गणित शिक्षक श्री कृष्ण कुमार जी ने मां-मातृभूमि सेवा समिति की विद्यार्थियों को निःशुल्क जर्सी – स्वेटर वितरण कार्यक्रम अनूठी पहल और अनुकरणीय कार्य की सराहना की ।

19 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि 1.कोसली में चिकित्सा क्षेत्र में एक जाने-माने डॉक्टर डॉ.दीपक चौधरी, सीईओ- दीप अस्पताल, कोसली 2. श्री धर्मेंद्र यादव, डायरेक्टर मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट, कोसली 3. इंजीनियर श्री अजय जांगड़ा, भिवानी 4. कोसली गांव के कमला मेडिकल स्टोर के श्री विक्रम यादव 5. राज्य शिक्षक अवार्डी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाकली में शिक्षक माननीय भूदत्त शर्मा कोसली निवासी 6. इंजीनियर अमित दांगी, गांव मदीना, रोहतक 7. प्राइवेट कॉलेज में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत कृष्ण यादव जी गांव कोहारड़ निवासी 8. रक्तदानी नितेश भौरिया जी, अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली में कपड़ों की मशहूर दुकान आदि ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग दिया ।सैनी आनंदपुरा, रोहतक के राकेश सैनी ने 63 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए एक – एक पेन और एक – एक पेंसिल भेंट किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *