श्रीलंका में बिलैटरल कप जीत कर बेटियों ने अयोध्या और देश का बढ़ाया मान
1 min readइंडो श्रीलंका सीरीज सीरीज जीत कर आई बेटियों का बीकापुर में होगा सम्मान समारोह।
श्रीलंका में बिलैटरल कप जीत कर बेटियों ने अयोध्या और देश का बढ़ाया है मान।
बीकापुर अयोध्या
इंडो श्रीलंका (कोलम्बो) अंडर-19 अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता बिलैटरल कप जीतने पर खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम बीकापुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी एवं पातूपुर प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद ने बताया कि श्रीलंका कोलंबो में 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किए गए इंडो श्रीलंका अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में अयोध्या जनपद की तीन खिलाड़ियों द्वारा अपने खेल-कौशल से देश / प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके रामनगरी अयोध्या एवं देश को गौरांवित किया है। जो अयोध्या जनपद के लिए गौरव की बात है। खिलाड़ियों की टीम में बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी पूनम की पुत्री तृप्ति भी हैं। तृप्ति के अलावा अयोध्या जनपद की दो अन्य बेटियों नीलम निषाद गुप्तार घाट, अदबिया बानो राठ हवेली अयोध्या द्वारा भी इंडो श्रीलंका (कोलम्बो) अंडर-19 अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। टीम की कप्तान नीलम निषाद के नेतृत्व में भारत की टीम ने दुर्गा मां के नवरात्रि के दौरान श्रीलंका में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराकर बिलेटरल कप जीतकर 2..1 से सीरीज अपने नाम किया था। श्रीलंका से वापस आने के बाद अयोध्या की तीनों प्रतिभावान खिलाड़ीयो का स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन बीकापुर विकासखंड पर शनिवार को किया गया है। दोपहर 2 बजे आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी और खेल प्रेमी शामिल रहेंगे।