शटरिंग गिरने से मजदूर की मौत मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
1 min readशटरिंग गिरने से मजदूर की मौत मामले में मुकदमा दर्ज
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के बालपुर में छत ढलाई के दौरान शटरिंग गिरने से श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना परसपुर के ग्राम हरदी टांड़
निवासी अंगनू प्रसाद विश्वकर्मा के तहरीर पर पुलिस ने हरीश सिंह बक्खापुरवा थाना परसपुर एवं घनश्याम गुप्ता निवासी बालपुर हजारी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमा दर्ज कराने वाले अंगनू प्रसाद ने कहा है कि उनका भतीजा बलबीर व अमरजीत मजदूरी के तौर पर हरीश सिंह के शटरिंग कार्य में कार्य करते थे। हरीश सिंह ने घनश्याम गुप्ता के मकान पर शटरिंग करने का काम किया था। जिसमें उपेक्षा पूर्वक जर्जर प्लाई एवं अन्य सामग्री का प्रयोग किया गया था। 10 अक्टूबर को छत की ढलाई के दौरान हरीश सिंह ने बलवीर व अमरजीत को नई पड़ी छट के कमरे में अंदर भेज दिया। इसी बीच प्लाई व छत का भार नहीं रोक सकी और छत गिर गई जिसमें बलबीर व अमरजीत कमरे के अंदर से नहीं निकल सके। बलबीर की मौके पर मौत हो गई और अमरजीत जिला चिकित्सालय में भर्ती है। यह कार्य घनश्याम गुप्ता और हरीश सिंह द्वारा मनमानी तरीके से कराया गया था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि अभियोग पंजीकृत करके अन्य कार्रवाई की जा रही है।