*तिंदवारी बाँदा के लंगदेउरा मे बेसिक शिक्षा परिषद की बेंदा संकुल क्रीड़ा रैली हरिओम सिंह तथा म्यान सिंह के विशेष प्रयासों से सफलतापूर्वक आयोजित हुई*
1 min readतिंदवारी बाॅंदा के लंगदेउरा में बेसिक शिक्षा परिषद की बेंदा संकुल क्रीड़ा रैली हरिओम सिंह तथा म्यान सिंह के विशेष प्रयासों से सफलतापूर्वक आयोजित हुई
तिंदवारी, बाॅंदा- 19 अक्टूबर
बेसिक शिक्षा परिषद की खेल गतिविधियों के क्रम में तिंदवारी बाॅंदा के उच्च प्राथमिक विद्यालय लंगदेउरा में बेंदा संकुल की संकुल क्रीड़ा रैली का आयोजन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आशीष सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। शिक्षक हरिओम सिंह तथा नोडल शिक्षक म्यान सिंह एवं उनकी आयोजन टीम के उत्कृष्ट प्रयासों की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। प्राथमिक स्तर की 50 मी० की दौड़ में बालक वर्ग में गोविंद द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय बेंदा प्रथम तथा बालिका वर्ग में अंजली कम्पोजिट विद्यालय माचा प्रथम रहीं। 100 मी० दौड़ में अनिल कंपोजिट विद्यालय माचा से प्रथम तथा बालिका वर्ग में प्रियंका प्राथमिक विद्यालय अमलीकौर प्रथम रहीं। प्राथमिक वर्ग में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पचिनिया डेरा के शंभू ने तथा प्राथमिक विद्यालय अमलीकौर की संगीता ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, यासीन अली, प्रमोद सिंह, कल्पना सिंह, अजय तिवारी, पूजा त्रिवेदी, सत्य वीर सिंह, अभिषेक सिंह, अम्बिका मिश्रा, अजय सिंह, नीरज, सज्जन शुक्ला तथा ग्राम प्रधान बेंदा बृजेश सिंह, ग्राम प्रधान जौहरपुर धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान अमलीकौर देशराज सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी ब्लॉक तथा जनपद स्तर पर अपने क्रीड़ा कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस सफल आयोजन पर जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव डा० इन्द्र वीर सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुघर सिंह,राहुल शुक्ला, महेश गर्ग, विक्रम कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने सफल आयोजन की बधाइयाँ दी है।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703