बस स्टेशन पर संविदा चालक/परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन द्वारा गुरुवार को एक सभा आयोजन
1 min readअयोध्या।
अयोध्या बस स्टेशन पर संविदा चालक/परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन द्वारा गुरुवार को एक सभा आयोजन किया गया। जिसमे संविदा चालक/परिचालक पर हो रहे शोषण और उत्पीड़न को लेकर विस्तृत चर्चा की गईं, तथा आठ मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रमुख मांगों में सभी कर्मचारियों को नियमानुसार छुट्टी पर लिया जाए, मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 10 पैसा बढ़ोत्तरी तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, कम लोड फैक्टर आने पर चालक परिचालक का उत्पीड़न समाप्त किया जाए, निगम आय बढ़ाने हेतु डग्गामार वाहन पर रोक लगाया जाए, पांच डिपो के सभी मार्गो का प्रमुख बस स्टेशनों पर समय सारणी का निर्धारण कराया जाए, डीजल रिकवरी समाप्त किया जाये, मुख्यालय द्वारा 6 माह पर चालक परिचालक को मिलने वाले अतिरिक्त प्रोत्साहन को तत्काल प्रभाव से दिलाया जाए जैसा कि पहले मुख्यालय द्वारा दिया जा रहा था। संविदा समाप्त करने से पहले कर्मचारियों को सूचित किया जाए इन आठ प्रमुख मांगो को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संविदा चालक/परिचालक संघर्ष यूनियन के प्रदेश महामंत्री कन्हैया पाण्डेय रहे। इस मौके पर सुनील मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, मानवेंद्र मिश्र, पवन सिंह, राजकुमार, अंकुर द्विवेदी, राधेश्याम, विनय कुमार, राम गोपाल आदि दर्जनों चालक परिचालक मौजूद रहें।