मेगा कैंप में हुई एक लाख तीस हजार की राजस्व वसूली,10 बड़े बकायेदारों का कटा कनेक्शन
1 min readविद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर होगी कड़ी कार्रवाई :- SD0 अरुन कुमार यादव
बल्दीराय_इसौली
विद्युत उपकेंद्र की तरफ से इसौली रामलीला मैदान में विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया। पावर कारपोरेशन के निर्देशन पर बल्दीराय SDO अरुन कुमार यादव व इसौली जेई विनय रावत की मौजूदगी में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विद्युत विभाग से संबंधित सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण हेतु उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया गया, साथ ही वहीं विद्युत उपभोक्ताओं से लगभग एक लाख तीस हजार की राजस्व वसूली की गई,तत्पश्चात गांव से लगभग 10 बड़े बकायदारो का कनेक्शन काटा गया। वहीं बिजली विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से बड़े बकायदारो में हड़कंप मचा हुआ है। जेई विनय रावत ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने बिल का सुधार हेतु संशोधन करा ले, जिससे आपका बिल सही तरीके से आप तक पहुंचे। जिन उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नहीं लगे हैं, वे तत्काल ही सूचना देकर मीटर लगवा ले, जिन भी उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं लगा है और विद्युत चोरी करते पकड़े गए तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जेई विनय रावत ने कहा कि सभी विद्युत उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा करें, जिससे उन्हें विद्युत सप्लाई मिलने में कोई कठनाई उत्पन्न न हो। आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए आप सभी के गांव/बाजार में कैंप लगाया जा रहा है, जिससे विद्युत संबंधित सभी समस्याओं को दूर किया जा सके। इस मौके पर TG-2 अंजनी कुमार,यतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव बड़े बाबू विजय कुमार रावत
इसौली फीडर मैनेजर मो०असद
मीटर सुपरवाइजर दिलीप पाण्डेय
कंप्यूटर ऑपरेटर-अमित पांडेय
मीटर रीडर-आशीष कुमार मौर्या,
अंकित कुमार यादव,विशनाथ यादव
लाइनमैन-भोला तिवारी,दुःखी राम कल्लू,रावन लाल,अनिल शरीफ,इस्तियाक PRD जवान विजय कुमार तिवारी व आदि विद्युत स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।
इसौली फीडर मैनेजर मो०असद
मीटर सुपरवाइजर दिलीप पाण्डेय
कंप्यूटर ऑपरेटर-अमित पांडेय
मीटर रीडर-आशीष कुमार मौर्या,
अंकित कुमार यादव,विशनाथ यादव
लाइनमैन-भोला तिवारी,दुःखी राम कल्लू,रावन लाल,अनिल शरीफ,इस्तियाक PRD जवान विजय कुमार तिवारी व आदि विद्युत स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।