उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी भाग-1 मे बच्चों द्वारा नवरात्र के अवसर पर प्रस्तुत किया गया डांडिया नृत्य -सभी ने किया तारीफ
1 min readउच्च प्राथमिक विद्यालय जारी भाग 1 में डांडिया उत्सव का आयोजन
जारी-19-अक्टूबर
बांदा जिले के क्षेत्र बड़ोखर खुर्द में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी भाग -1 में नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत डांडिया नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। विद्यालय की अध्यापिका ज्योति विश्वकर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सर्वांगीण विकास तो होता ही है, साथ ही बच्चे अपनी संस्कृति, पर्वों तथा परम्पराओं से भी जुड़े रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती साधना निगम व शिक्षिका रश्मि अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।सभी ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहा।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703