जिलाधिकारी के जनता दर्शन के सामने सड़क पर धरने पर बैठे मृतक अधिवक्ता के माता-पिता
1 min readसुलतानपुर
अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में मृतक आजाद को अपराधी कहने पर टूटा माता-पिता का धैर्य।
जिलाधिकारी के जनता दर्शन के सामने सड़क पर धरने पर बैठे मृतक के माता-पिता। एसपी से मुलाकात के दौरान उग्र हुए अधिवक्ता आजाद के माता-पिता। पुलिस अफसरों को संवेदनहीन बताते हुए शुरू किया प्रदर्शन। हत्या के मुख्य अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू की गिरफ्तारी नहीं होने और शस्त्र लाइसेंस नहीं दिए जाने का उठाया मुद्दा। मृतक आजाद की मां का बयान,हत्या आरोपियों से मिल गए हैं नगर कोतवाल। लगाया आरोप,पुलिस के संरक्षण में हुई मेरे बेटे की हत्या। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने माता-पिता को धरना स्थल से बुलवाया।मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज सिंह,एसडीएम सदर सीपी पाठक और सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी।जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लगी भीड़,पुलिस फोर्स तैनात।