हाकी कोच फरजाना तथा रईस की मेहनत रंग लाई-गरीब परिवार के बच्चे मानसी तथा शिवम का चयन हुआ स्पोर्ट्स कालेज में-बाँदा के खेल प्रेमियों मे हर्ष की लहर
1 min readहाकी कोच फरजाना तथा रईस की मेहनत रंग लाई- मजदूर परिवार के बच्चों मानसी तथा शिवम का चयन हुआ स्पोर्ट्स कालेज में – बाॅंदा के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर
बाॅंदा, 19 अक्टूबर
नवरात्रि के अवसर पर बाॅंदा के उदीयमान खिलाड़ियों मानसी साहू तथा शिवम ने क्रमशः स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर तथा स्पोर्ट्स कालेज सैफई में अपने शानदार प्रदर्शन द्वारा चयन प्राप्त किया है, इस प्रकार एक ही वर्ष में बाॅंदा के कुल 9 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में स्पोर्ट्स कालेज तथा स्पोर्ट्स हास्टल में चयन प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी क्रम में अपने जमाने की मशहूर राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मैडम फरजाना जो स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में हाकी कोच हैं के मार्गदर्शन में मानसी साहू तथा जूनूनी हाकी खिलाड़ी तथा हाकी कोच रईस के मार्गदर्शन में शिवम ने स्पोर्ट्स कालेज में चयन प्राप्त कर बाॅंदा तथा सम्पूर्ण चित्रकूटधाम मंडल को गौरान्वित किया है। इन दोनों चयनित खिलाड़ियों के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है, मजदूरी करने के बावजूद इनके अभिभावकों ने अपने बच्चों के खेल के लिए अपनी इच्छाओं की कई बार कुर्बानी दी, लेकिन बच्चों की सफलता के लिए उन्हें न केवल प्रेरित किया अपितु नियमित रूप से उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुये प्रतिदिन बाॅंदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में लेकर जाते रहे। कोच फरजाना ने बताया कि इन बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे बाॅंदा के खिलाड़ी आने वाले समय में हमारे प्रदेश तथा देश का नेतृत्व शानदार तरीके से कर सकें। इन खिलाड़ियों के अतिरिक्त बाॅंदा स्टेडियम से ही पूर्व में प्रियांशी यादव तथा अंशिता त्रिपाठी इत्यादि ने भी लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल में चयन प्राप्त कर अपने हाकी प्रशिक्षकों तथा बाॅंदा जनपद को गौरान्वित किया है। इस अवसर पर सफल खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षकों को पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा, जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव शिवकुमार गुप्ता, बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति के अशोक कुमार त्रिपाठी, गजराज सिंह, मेजर मिथलेश पांडे, मंगल प्रसाद प्रजापति, अशोक तिवारी, जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के अध्यक्ष रामेन्द्र शर्मा, सचिव डा० इन्द्र वीर सिंह, वालीबॉल कोच अभिषेक कुमार, जिला कबड्डी ऐसोसिएशन के सचिव तथा कबड्डी कोच कमल यादव, जिला फुटबॉल ऐसोसिएशन के सचिव कौशल त्रिपाठी, पुलकित त्रिपाठी, शाहिद वली, रमेश कुमार, ज्ञानचंद, रामदेव, प्रवीण सिंह , भागवत प्रसाद मेमोरियल के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित कुशवाहा, डा० तुषार कांत शास्त्री, रामकुमार यादव, राहुल शुक्ला, महेश गर्ग, शिव प्रताप सिंह चंदेल आदि ने भी अपनी बधाइयाँ दी हैं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703