वर्तमान विधायक के द्वारा 5 साल में नहीं पूरा करा पाए कार्य तो दूसरी बार भी विधानसभा चुनाव विधायक चुने जाने पर कादीपुर की जनता ने आभार व्यक्त
1 min readवर्तमान विधायक के द्वारा 5 साल में नहीं पूरा करा पाए कार्य तो दूसरी बार भी विधानसभा चुनाव विधायक चुने जाने पर कादीपुर की जनता ने आभार व्यक्त
कादीपुर/ सुलतानपुर
आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में कादीपुर विधानसभा के 191 विधायक राजेश गौतम के ऊपर जनता का भरोसा जीतने के लिए दुबारा विधायक चुना जहां सुलभ सड़कें कादीपुर से दोस्तपुर तब जर्जर अवस्था में सड़के बनी हुई बड़ौली से लेकर नैनपुर तक गड्ढा युक्त कीचड़ युक्त सड़क बना हुआ विधानसभा चुनाव के नतीजा आने के 2 दिन पहले ही विधायक के द्वारा चमचम आता हुआ बोर्ड लगा दिया गया दूसरी तरफ कामतागंज संपर्क मार्ग से होते हुए संसारपुर गांव से निकलकर दोस्तपुर अखंड नगर रोड में जाकर जोड़ते हैं वहां भी गड्ढा युक्त बना हुआ इतना ही नहीं दोस्तपुर से लेकर सूरापुर गड्ढा युक्त सड़क बना हुआ है और आपको बताते चलें की सड़कों की हालत एकदम खराब हो चुकी अखंड नगर से लेकर कादीपुर के जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है से लेकर संपर्क मार्ग होते हुए जहां एक तरफ चुनाव में सबका साथ सबका विकास का वादा किया गया था वहीं दूसरी तरफ वादाखिलाफी का मामला सामने आ रहा है निरंतर छुट्टा पशुओं से परेशान हो रहे हैं किसान फिर 5 साल क्षेत्र का होगा विकास या और गड्ढा युक्त हो जाएगी सड़कें देखी पूरी रिपोर्ट