श्रीमद भागवत कलश यात्रा मे शामिल हुए बीकापुर विधायक
1 min readश्रीमद भागवत कलश यात्रा मे शामिल हुए बीकापुर विधायक
सोहावल /अयोध्या
सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मोवइय्या कपूर मे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर की गयी। कथा व्यास श्याम सारथी की अगुवाई मे बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी अशोक, सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव के साथ पहुचकर यात्रा मे सहभागिता निभाई। स्थानीय विधायक सिंह ने कहा कि उप्र विशेष कर देवी देवताओ का प्रदेश है। भागवत सर्व वर्ग एवं जाति मे एकता की प्रेरणा देती है। इसलिए कथा का श्रवण करने से आपसी प्रेम तथा प्रभु प्राप्ति का सुलभता प्राप्त होती हैं। इस मौके पर राजकुमार, गुड्डु सिंह, राहुल, सुधीर सिंह, प्रेम प्रकाश, परमेश्वर दत्त, अमरेश, दीपक सिंह, गुडिया, सतीश, देवनाथ भूपेंद्र पांडे, धन्ना सिंह ,रघुवंश मणि पांडेय, सर्वैश मौर्य, मीनाक्षी मौर्या, आदि ने भी सहभागिता निभाई।